Loksabha Election: AAP उम्मीदवार कुलदीप धालीवाल ने की मजीठा क्षेत्र में बैठकें, विपक्ष पर किए जुबानी हमले

punjabkesari.in Thursday, May 30, 2024 - 07:59 PM (IST)

पंजाब: 'आप' के लोक सभा उम्मीदवार कुलदीप सिंह धालीवाल ने मजीठा क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से तलबीर सिंह गिल्ल की अगवाई में बैठकें की और लोगों को सम्बोधित किया। उन्होंने लोगों को वोट देने के लिए प्रोत्साहित किया।

उन्होंने कहा कि लोगों को अपने वोट के प्रति जागरुक होना चाहिए, क्योंकि अब जो चुनाव होने जा रहे हैं, वह देश का भविष्य बदल देंगे। लोगों द्वारा 543 लोगों को चुना जाएगा और वह लोग देश की पंचायत लोक सभा में बैठेंगे। इसी दौरान अकाली-दल पर निशाना साधते हुए कहा कि जो अकाली दल हमेशा मजीठा को अपनी जागीर समझते हैं, अब उनका वहां अन्त होने जा रहा है। 

उन्होने कहा कि अब जनता समझदार हो चुकी है, और पारिवारिक राजनीति से बाहर आकर, दिमाग से वोट डाल रहे हैं। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार मजीठा को विकास के मामले में अग्रणी बनाएगी। केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार काफी हद तक अहंकारी हो गई है पर जनता जानती है कि बड़ों का अहंकार कैसे तोड़ा जाता है और इसी के चलते 4 जून को बीजेपी सत्ता से बाहर हो जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News