महंगी बिजली के मुद्दे पर राज्यपाल से मिला AAP प्रतिनिधिमंडल

punjabkesari.in Saturday, Jun 29, 2019 - 09:16 AM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत): पंजाब में बिजली की महंगी दरों के विरोध में आम आदमी पार्टी (आप) का प्रतिनिधिमंडल पंजाब के राज्यपाल वी.पी. सिंह बदनौर से मिला। नेता विपक्ष हरपाल सिंह चीमा और बिजली आंदोलन को-आर्डीनेटर विधायक अमन अरोड़ा ने उन्हें मांग पत्र सौंपा। 

मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में चीमा ने कहा कि राज्यपाल बदनौर ने दस्तावेजी तथ्यों को गंभीरता के साथ लिया और मुद्दा सरकार के समक्ष उठाने का भरोसा दिया।अरोड़ा ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल  के ध्यान में लाया कि पंजाब खुद भी बिजली पैदा करता है। करीब 30 प्रतिशत बिजली हाइड्रो प्रोजैक्टों से बेहद सस्ती लागत पर पैदा होती है।


पूर्व बादल सरकार ‘बिजली सरप्लस स्टेट’ बताती रही है। फिर भी देश में सबसे महंगी बिजली देने वाले राज्यों में शामिल है। प्रतिनिधिमंडल में विधायक कुलतार सिंह संधवां, रुपिंदर कौर रूबी, मीत हेयर, कुलवंत सिंह पंडोरी, राजनीतिक समीक्षा समिति के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट, कोर कमेटी मैंबर कुलदीप सिंह धालीवाल और स्टेट मीडिया इंचार्ज मनजीत सिंह सिद्धू शामिल थे। 

Vatika