कृषि बिल लागू करने पर AAP ने कैप्टन को घेरा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 06, 2021 - 01:34 PM (IST)

पंजाब: पंजाब में कृषि कानूनों को लेकर सियासत दिनों-दिन तेज होती जा रही है। एक तरफ पूरे राज्य के किसान दिल्ली में अपनी मांगों को लेकर डटे हुए है। वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी द्वारा लगातार कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। आम आदमी पार्टी ने आज अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैप्टन सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि - 'मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लोगों को गुमराह किया है, सभी जगह गुपचुप तरीके से बिल लागू हो चुके है। उन्होंने ये भी मांग की कि मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफ़ा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि- 'पंजाब सरकार ने विधानसभा में झूठ बोला था कि कृषि क़ानून रद्द कर दिए गए'। लेकिन ऐसा नहीं किया गया। उन्होंने ने अमरिंदर सिंह पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह कभी भी किसी बड़े बीजेपी नेता के खिलाफ नहीं बोलते जिससे साफ़ जाहिर होता है कि वो किसके साथ है। 

Tania pathak