केंद्र सरकार के एक देश एक मंडी के फैसले खिलाफ ''आप'' ने दिया मांग पत्र

punjabkesari.in Friday, Jun 12, 2020 - 02:34 PM (IST)

रूपनगर (सज्जन): केंद्र सरकार की किसान के लिए बनाई गयी नीतियों के खिलाफ आम आदमी पार्टी रूपनगर की तरफ से राज्यपाल के नाम पर डिप्टी कमिशनर को मांग पत्र देते हुए कहा गया कि पंजाब में जो ऐमऐसपी खत्म करने के लिए जुगतबंदी तैयार की जा रही और एक देश एक मंडी की बात की जा रही है, उस फ़ैसले को रद्द किया जाये क्योंकि यह फैसला किसान विरोधी है।

केंद्र सरकार की तरफ से एक देश एक मंडी के किए फैसले खिलाफ आज आम आदमी पार्टी रूपनगर की तरफ से पंजाब के राज्यपाल के नाम पर डिप्टी कमिशनर रूपनगर को माँग पत्र दिया गया। इस मौके उन्होंने माँग की कि केंद्र सरकार का यह फ़ैसला किसान विरोधी है और इस फाइल्स को सरकार को रद्द करना चाहिए। 

इस मौके आम आदमी पार्टी के अधिकारियों की तरफ से मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार यह पंजाब के किसानों के साथ ठीक नहीं कर रही । पार्टी के आब्जर्वर सतबीर वालों पर लगे दोषों संबंधी ज़िला प्रधान मास्टर दयाल सिंह ने कहा कि यह पार्टी का अंदरूनी मामला है, वह आपस में बैठ कर इसको निपटा लेंगे। 

Edited By

Tania pathak