जस्टिस रणजीत सिंह रिपोर्ट में साफ लिखा है आखिर कहां से मिले थे गोली चलाने के आदेश : अरोड़ा

punjabkesari.in Sunday, Oct 14, 2018 - 01:24 PM (IST)

फरीदकोट(स.ह.): फरीदकोट बहबलकलां गोलीकांड की तीसरी बरसी पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के विधायक अमन अरोड़ा ने कहा कि जस्टिस रणजीत सिंह की रिपोर्ट में साफ-साफ  लिखा है कि गोली चलाने के आदेश कहां से मिले थे, पर 3 साल बीतने के बावजूद आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं।

शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे अमन अरोड़ा ने कहा कि बहुत ही दुखदायी बात है कि सिख संगत आज भी यहां बैठकर इंसाफ  की मांग कर रही है। मुख्यमंत्री कैप्टन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले को ठंडे बस्ते में डालने के लिए एस.आई.टी. का निर्माण किया गया है। कैप्टन की जिम्मेदारी है कि वह जल्द से जल्द आरोपियों पर कार्रवाई कर सिख संगत को इंसाफ  दिलाएं।  उल्लेखनीय है कि 14 अक्तूबर 2015 को गांव बहबलकलां में शांतिपूर्ण धरने पर बैठी सिख संगत पर पुलिस की फायरिंग में 2 सिख युवा किशन भगवान सिंह और गुरजीत सिंह शहीद हो गए थे। 3 साल बीतने के बावजूद बरगाड़ी में परिवार सहित धरने पर बैठे सिख संगठन इंसाफ की मांग कर रहे रहे हैं। 

swetha