रोड मैप को लेकर आप नेता चीमा ने उठाए सिद्धू पर सवाल

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2020 - 03:38 PM (IST)

चंडीगढ़: लम्बे समय की चुप्पी के बाद कांग्रेस दरबार गए पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिद्धू पर विरोधी दलों ने सवाल उठाए हैं। सिद्धू की तरफ से जारी बयान में कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और प्रियंका वाड्रा गांधी के साथ पंजाब का रोड मैप सांझा करने की बात कही गई है। इसी को लेकर आम आदमी पार्टी के पंजाब विधानसभा के नेता हरपाल चीमा ने सिद्धू पर सवाल उठाए हैं।

चीमा मुताबिक नवजोत सिद्धू को यह रोड मैप गांधी परिवार की जगह पंजाब की विधानसभा में रखना चाहिए था। बता दें कि हरपाल चीमा इससे पहले भी कई बार सिद्धू पर हमले बोल चुके हैं। उनके मुताबिक सिद्धू के लिए पंजाब के हितों की अपेक्षा अपने हित पहले हैं। उन्होंने सिद्धू को पद का लालची बताया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News