AAP नेता हरपाल चीमा की बढ़ी मुश्किलें, जानें क्या है कारण

punjabkesari.in Wednesday, Jul 15, 2020 - 05:52 PM (IST)

मोगा (विपन): आम आदमी पार्टी के विपक्ष के नेता हरपाल चीमा की मुश्किलें और बढ़ गई हैं क्योंकि मोगा से विधायक हरजोत कमल की तरफ से हरपाल चीमा के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई गई है। 

मोगा के विधायक का कहना है कि हरपाल चीमा की तरफ से चंडीगढ़ में प्रैस कांफ्रैंस करके उन पर राष्ट्रीय मार्ग-105 बी को लेकर आरोप लगाए गए थे, जिस कारण उनका अक्स ख़राब हुआ है। हरजोत कमल की तरफ से आई. पी. सी. की धारा 499, 500 और साथ ही आई. टी. एक्ट 66ए के अंतर्गत उक्त शिकायत दर्ज कराई गई है। 

इससे पहले हरपाल चीमा को भेजा था कानूनी नोटिस
बता दें कि इससे पहले भी विधायक की तरफ से हरपाल चीमा को कानूनी नोटिस भेजा गया था लेकिन हरपाल चीमा की तरफ से नोटिस का जवाब नहीं दिया गया, जिसके बाद विधायक की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई है। हरजोत कमल का कहना है कि राष्ट्रीय मार्ग -105 के मुद्दे पर हरपाल चीमा ने उनका अक्स ख़राब किया है, जिस कारण उन्हें माफी मांगनी चाहिए। 
 

Vatika