‘आप’ नेता जरनैल सिंह ने कांग्रेस में कैरेक्टर को लेकर उठाई उंगली

punjabkesari.in Monday, Feb 07, 2022 - 03:33 PM (IST)

जालंधरः कांग्रेस हाईकमान द्वारा चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्य मंत्री का चेहरा ऐलान करने पर आम आदमी पार्टी ने बड़े हमले बोले हैं। ‘आप’ नेता जरनैल सिंह ने कहा कि इतनी बड़ी कांग्रेस में से हाईकमान की तरफ से सिर्फ ऐसे शख्स को मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर चुना गया,  जिस पर ‘मीटू ’ के दोष लग चुके हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों को पहले ही कांग्रेस की पार्टी से कोई आशा नहीं बची थी परन्तु जब से राहुल गांधी की तरफ से मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान किया गया है, तब से ही पंजाब के वालंटियर समेत सभी नेताओं में निराशा का माहौल पाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : रंधावा ने किया केजरीवाल का मार्गदर्शन, दिल्ली के लोगों को लेकर कही यह बात

बड़े शाब्दिक बार करते हुए उन्होंने कहा कि पुख्ता तौर पर कांग्रेस में कैरेक्टर लैस होना और क्रप्ट होना एक किस्म की क्वालिफिकेशन बन गई है। यदि पार्टी में किसी को कोई काबलियत चाहिए तो उसमें एक क्वालिफिकेशन होना जरूरी है। मुख्यमंत्री चन्नी के रिश्तेदार के घर से ई.डी. की तरफ से रेड करने पर करोड़ों रुपए बरामद किए गए। ई.डी. की रेड से बड़ा कोई सबूत नहीं हो सकता। आगे बोलते उन्होंने कहा कि उन्हें लगता था कि इस घटना के बाद सी.एम. चन्नी अपने आप ही इस्तीफा के देंगे परन्तु कल जो कांग्रेस की हाईकमान ने किया है,  उसे लेकर कांग्रेस में बेहद निराशा पाई जा रही है। अंत फैसला 20 तारीख को जनता ने करना है।

यह भी पढ़ें : फिर खुले पंजाब के स्कूल, इन अध्यापकों और विद्यार्थियों की एंट्री होगी बैन

चार महीनों की सरकार के रिश्तेदार यदि सैंकड़ों रुपया इकट्ठा कर लें तो उनको प्रॉप्रर्टी लेने की जरूरत भी नहीं रहती। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग पूरी तरह पंजाब में अब बदलाव लेकर आने का मन बनाकर बैठे हैं। चरणजीत सिंह चन्नी ने रेत माफिया,  नशा माफिया और हर तरीके के क्राइम का विस्तार किया है। उन्होंने दावा करते कहा कि अब पंजाब के लोग 20 तारीख को बड़ी संख्या में वोटें देकर आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila