मनोरंजन कालिया के घर पहुंचे आप नेता, घर पर हुआ था ग्रेनेड हमला
punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 12:24 PM (IST)

पंजाब डेस्क : जालंधर में वरिष्ठ भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर कल देर रात ग्रेनेड से हमला हुआ है। पुलिस जहां लगातार मामले की जांच कर रही है, वहीं मंगलवार सुबह आम आदमी पार्टी के नेता दीपक बाली और कैबिनेट मंत्री महेंद्र भगत भी मनोरंजन कालिया के घर पहुंचे और उनका हालचाल जाना।
सियासी नेता मनोरंजन कालिया को फोन कर रहे हैं और पुलिस की टीमें उनके घर पहुंची हुई हैं। उल्लेखनीय है कि मनोरंजन कालिया के घर हैंड ग्रेनेड से हमला किया गया था। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामले में एफ.आई.आर. दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here