Breaking: बठिंडा में AAP के सिर सजा ताज, इन्हें चुना गया मेयर
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 04:27 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_16_49_565490057aap.jpg)
पंजाब डेस्क: पंजाब के बठिंडा से इस समय की सबसे बड़ी खबर सामने आई रही है कि बठिंडा में आम आदमी पार्टी के सिर ताज सजा है। पदमजीत मेहता को बठिंडा का मेयर चुना गया है जो पी.सी.ए. अमरजीत मेहता के बेटे हैं। बता दें कि पंजाब में यह सबसे नौजवान मेयर बने हैं। इस दौरान पदमजीत मेहता बनने पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है।
बता दें कि बठिंडा नगर निगम में कुल 50 काउंसलर थे। मेयर के चुनाव के लिए 26 का आंकड़ा पार करना था लेकिन पदमजीत को 35 वोटें पड़ीं। गौरतलब है कि इससे पहले भी जालंधर, अमृतसर, लुधियाना, फगवाड़ व पटियाला में भी आप ने बाजी मारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here