AAP मंत्री के करीबी पर जानलेवा हमला, तेजधार हथियारों से किया लहुलुहान
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 11:47 PM (IST)

खन्ना : खन्ना के ललहेड़ी रोड पर गुरुवार रात को कुछ नशे में धुत्त कार सवार बदमाशों ने तलवारों से हमला कर 4 लोगों को घायल कर दिया। घायलों में आप पार्षद सुनील कुमार नीटा, सरकारी ठेकेदार संजीव दत्त, दुकानदार सुनील कुमार और दुकानदार एसोसिएशन अध्यक्ष गुरमीत सिंह क्लब शामिल हैं। उक्त पार्षद मंत्री तरुणप्रीत सोंध का करीबी बताया जा रहा है। घटना उस समय हुई जब कुछ युवक एक दुकान पर पहुंचे। दुकानदार सुनील कुमार ने बताया कि एक दिन पहले ये युवक 95 रुपए का सामान लेकर गए थे। उन्होंने 45 रुपए बकाया रखे थे। जब दुकानदार ने बकाया राशि मांगी तो युवकों ने उस पर हमला कर दिया। पार्षद नीटा ने बताया कि वे अपने साथी संजीव दत्त और गुरमीत सिंह के साथ आफिस में बैठे थे। जब उन्होंने दुकानदार की पिटाई देखी तो बचाव के लिए गए। इस पर हमलावरों ने उन पर भी तलवारों से हमला कर दिया। संजीव दत्त की हालत गंभीर है। उनके सिर में तलवार के कई वार किए गए हैं। पार्षद ने क्षेत्र में खुलेआम नशे की बिक्री का आरोप लगाते हुए पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। डी.एस.पी. हेमंत मल्होत्रा ने बताया कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है। एस.एच.ओ. गुरमीत सिंह अपनी टीम के साथ आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।