''आप'' विधायक व डी.सी. के बीच तकरार तेज, चल रही जांच पर जताया असंतोष

punjabkesari.in Wednesday, Nov 01, 2023 - 04:39 PM (IST)

बठिंडा : बठिंडा से 'आप' विधायक अमित रतन कोटफत्ता व डी.सी. शौकत अहमद के बीच चल रही तकरार और तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि जिला स्तरीय किसान सिखलाई कैंप के आमंत्रण पत्र में से 'आप' विधायक का नाम काटने की जांच को लेकर आप विधायक एस.एस.पी. आफिस पहुंचे और अपने बयान दर्ज करवाए। विधायक का आरोप है कि डी.सी. शौकत अहमद ने सरकारी कार्यक्रम में उनको अपमानित किया है।  

बता दें कि विधायक ने एस.एस.पी. को शिकायत देकर डी.सी. के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की थी। इस दौरान विधायक ने कहा कि अभी तक इस मामले में एफ.आई.आर. दर्ज नहीं हुई है। इस दौरान विधायक ने कहा कि उन्होंने डी.सी. के खिलाफ अपने बयान एस.एस.पी. को दर्ज करवा दिए हैं। आप विधायक ने आरोप लगाए हैं कि उक्त मामले में चल रही जांच बहुत धीमी है, जिसे लेकर वह काफी मायूस हैं। 

गौरतलब है कि बठिंडा देहाती के  MLA अमित रतन कोटफत्ता की 'कृषि विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय किसान मेला में अनदेखी की गई थी और उनका अपमान किया गया। जिसके बाद विधायक द्वारा एस.एस.पी. को डी.सी. के खिलाफ शिकायत सौंपी गई थी। 

Content Editor

Subhash Kapoor