'AAP' के 5 विधायकों को करतारपुर साहिब जाने की नहीं मिली मंजूरी

punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2019 - 05:33 PM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए जहां शनिवार को कॉरिडोर खुलने के बाद पहला जत्था रवाना हो रहा है, वहीं आम आदमी पार्टी के पांच विधायकों को श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी नहीं दी गई है। इन विधायकों में मास्टर बलदेव सिंह, सरबजीत सिंह मनुके, कुलवंत सिंह पंडोरी, मनजीत सिंह बिलासपुर, जग्गा हिसोवाल शामिल हैं। इन विधायकों को केंद्र सरकार ने श्री करतारपुर साहिब जाने की मंजूरी नहीं दी है। फिलहाल इन को मंजूरी ना देने के कारणों का अभी तक कुछ भी पता नहीं लग सका है। 

बताने योग्य है कि श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व मौके श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए करतारपुर कॉरिडोर शनिवार को खोल दिया जाएगा। इसके उद्घाटन के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरिन्दर मोदी डेरा बाबा नानक में पहुंच रहे हैं। कॉरिडोर के उद्घाटन को लेकर सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है। कॉरिडोर खुलने को लेकर संगत में भारी उत्साह पाया जा रहा है। कॉरिडोर खुलने के बाद रोजाना की करीब 5 हजार श्रद्धालु श्री करतारपुर साहिब के दर्शन दीदार कर सकेंगे। 

Vaneet