पंचतत्व में विलीन हुए AAP MLA गुरप्रीत गोगी

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 04:18 PM (IST)

पंजाब डेस्क: लुधियाना से आप विधायक गुरप्रीत गोगी की देर रात अपनी ही पिस्टल साफ करते गोली लगने से मौत हो गई थी। विधायक गोगी को आज लुधियाना के सिविल लाइंस के श्मशानघाट में अंतिम विदाई दी गई। विधायक गुरप्रीत सिंह आज पंचतत्व विलीन हो गए । इस दौरान सी.एम. मान सहित कई दिग्गज राजनीतिक शख्शियतें उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंची। इस दौरान कुलतार संधवां भावुक नजर आए क्योंकि गत दिन विधायक गोगी की मौत से पहले उन्होंने उनके साथ दिन बिताया था।

mla gogi

इस दौरान सी.एम. मान ने विधायक गोगी को श्रद्धांजलि देते हुए परिवार से दुख सांझा किया और परमात्मा से अरदास की। एम.एल.ए. गुरप्रीत गोगी की अचानक से मौते होने के चलते पूरा परिवार सदमे में है। 

gurpreet gogi

गुरप्रीत सिंह गोगी को श्रद्धांजलि देने के लिए गवर्नर गुलाब चंद कटारिया भी पहुंचे। विधायक गोगी को सरकारी सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान सियासतदानों ने नम आंखों के साथ विदाई दी और श्रद्धा के फूल भेंट किए गए। विधायक गुरप्रीत गोगी की अंतिम विदाई के समय पूरी आप लीडरशिफ मौके पर मौजूद रही। 

cm bhagwant mann

विधायक गोगी के बेटा विश्वास ने अंतिम संस्कार की रस्में निभाई। विधायक गुरप्रीत गोगी के बेटे ने पिता को अग्नि भेंट की। एम.एल.ए. गोगी आज पूरी दुनिया से रुखस्त हो गए। राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई व श्रद्धांजलि दी गई। 

aap mla gogi

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News