Punjab : नई तकनीक वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का 'आप' विधायक ने किया शुभारंभ

punjabkesari.in Saturday, Mar 16, 2024 - 11:17 PM (IST)

फाजिल्का : विधायक नरिंदरपाल सिंह सवना ने फाजिल्का की नई आबादी में सीवरेज सफाई का काम शुरू करवाया। इस मौके पर सवना ने कहा कि नई आबादी के साथ-साथ पूरे शहर में सीवरेज लाइनों की सफाई के लिए आधुनिक मशीनों के टैंडर जारी किए गए। इस काम पर 74 लाख रुपए से अधिक की लागत आएगी। उन्होंने कहा कि नई आबादी, चंदौरा मुहल्ला, टीचर कॉलोनी समेत अन्य सभी वार्डों में सीवरेज की सफाई करवाई जाएगी। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए विधायक नरिंदर पाल सवना ने कहा कि फाजिल्का के लोगों की मांग है कि शहर के सीवरेज के साथ जो ट्रीटमेंट प्लांट लगाया गया है, उसमें बदबू आती है और बीमारियां फैलती हैं। पंजाब सरकार की ओर से नई तकनीक से ट्रीटमेंट मैन की लागत से पास किया गया जिसका उद्घाटन आज उन्होंने अपनी टीम के साथ किया। उन्होंने कहा कि पहला सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट फाजिल्का में लगाया था, जो पुरानी तकनीक का था। इसमें जो पानी ट्रीट किया जाता था, उसमें काफी दुर्गंध आती थी, जिससे क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। पार्टी सरकार में ही 15 करोड़ रुपये की लागत से नई तकनीक वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन किया गया, जिसमें अब किसान सीवेज के पानी को साफ करके अपने खेतों में फसल लगा सकते हैं। जिसमें 15 करोड़ रुपये की लागत आई है। 

Content Editor

Subhash Kapoor