पुलिस कर्मी से ''आप'' विधायक ने की बदसलूकी, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Monday, Jul 24, 2023 - 04:54 PM (IST)

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ में 'आप' विधायक की बदसलूकी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 'आप' विधायक अमोलक सिंह किसी बात को लेकर चंडीगढ़ पुलिस से उलझ पड़े तथा इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया। अमोलक सिंह जोकि जैतो से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं, की एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है, जिसमें 'आप' विधायक सरेआम पुलिस कर्मी से उलझते दिखाई दे रहे हैं। जब उक्त मामले के बारे में 'आप' विधायक अमोलक सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने यह कह कर पल्ला झाड़ दिया कि पहले पुलिस कर्मी ने ही बदतमीजी की थी, जिसके जवाब में उन्हें उन्हें फटकार लगानी पड़ी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor