विशेष सत्र: काले चोले पहनकर विधानसभा पहुंचे AAP विधायक, देखें तस्वीरें

punjabkesari.in Monday, Oct 19, 2020 - 12:36 PM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत): केंद्र सरकार के खेती कानूनों के खिलाफ पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र का आज पहला दिन हैं। इस सत्र में हिस्सा लेने के लिए आम आदमी पार्टी के विधायक काले चोले पहनकर पहुंचे।

आप विधायकों ने गले में तख़्तियां लटकाई हुई थीं, जिन पर लिखा था, "किसान-मजदूर की बात करें, खेती मसले का हल करें।" इस मौके पर नारेबाजी करते आप विधायकों की तरफ से पुतला भी फूंका गया। इस दौरान आप नेताओं की तरफ से काले खेती कानूनों को रद्द करने की मांग की गई। आप नेताओं का कहना था कि यह बिल किसानों की जिंदगी को तबाह कर देंगे, जिनका उनकी पार्टी की तरफ से लगातार विरोध किया जा रहा है।

Vijay