''आप'' विधायक की कार्यवाही, सरकारी बसों से तेल चोरी करने वालों को किया काबू

punjabkesari.in Thursday, May 26, 2022 - 03:47 PM (IST)

खन्ना (विपिन): खन्ना में आम आदमी पार्टी के विधायक तरुण प्रीत सिंह सौंद की टीम ने छापेमारी कर सरकारी बसों से डीजल चोरी कर रहे लोगों को रंगे हाथों पकड़ा। जानकारी देते हुए विधायक सौंद ने बताया कि उन्हे एक हफ्ता पहले सूचना मिली थी कि सरकारी बस से डीजल चोरी हो रहा है। विधायक ने टीम की ड्यूटी लगा कर ट्रैप लगाया। इस ट्रैप में उन्हे सफलता मिली।

इस दौरान टीम ने खन्ना बस अड्डे में सरकारी बस से डीजल निकाल रहे चालक और डीजल खरीदने के लिए आए एक टायर कारोबारी को काबू किया। विधायक ने कहा कि यह गोरखधंधा करीब 8 सालों से चल रहा था। उन्होंने कहा कि इस तरीके से साल में लाखों रुपए का तेल चोरी किया जाता था। उन्होंने कहा कि पंजाब के अंदर यह चोरी करोड़ों रुपए की हो सकती है।

इस मामले संबंधी ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर को अवगत करवाया जाएगा। पुलिस अधिकारियों को भी कहा गया है कि पकड़े गए व्यक्तियों से सख्ती के साथ पूछताछ कर पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाए। पकड़े गए बस चालक ने बताया कि वह खन्ना के रतनहेड़ी रोड पर रहता है। उनकी बस खन्ना से सिरसा चलती है। वह एक महीने से इस रूट पर आए हैं। उसने डीजल एक-दो बार ही निकाल कर बेचा है। डीजल खरीदने वाले कारोबारी ने कहा कि वह सस्ते भाव पर डीजल लेता था। दोनों मानते हैं कि उनसे गलती हुई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


 

News Editor

Kalash