पंजाब विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे AAP विधायक,पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2020 - 10:18 AM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सांसद भगवंत मान की अगुवाई में विधानसभा परिसर के सामने धरना देकर महंगी बिजली दरों के खिलाफ कैप्टन सरकार के विरूद्ध नारेबाजी की।

आप का कहना है कि पिछली अकाली भाजपा सरकार के समय जो निजी थर्मल प्लांटों के साथ समझौते हुए वह इस कदर घातक है कि पंजाब के लोगों को अब देशभर में सबसे महंगी बिजली की कीमत चुकानी पड़ रही है। इस दौरान आप विधायकों ने जबरदस्ती विधानसभा में  दाखिल होने की कोशिश की,जिसके चलते इनकी पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई।

विशेष सत्र के दूसरे दिन 10:00 बजे कार्रवाई शुरू होने से पहले ही तकरीबन 9:15 बजे आम आदमी पार्टी के विधायक और पंजाब आम आदमी पार्टी के प्रधान सांसद भगवंत मान हाथों में पंजाब सरकार के खिलाफ नारे लिखी तख्तियां लेकर धरने पर बैठ गए। उल्लेखनीय है कि इसी मुद्दे को लेकर गत दिवस आप विधायक द्वारा प्राइवेट मेंबर बिल लाने की कोशिश की गई थी, जिसे स्पीकर द्वारा नामंजूर कर दिया गया। यह बिल प्राइवेट मेंबर बिल बिजली कंपनियों के साथ पंजाब सरकार द्वारा किए गए समझौतों को रद्द करने के संबंध में था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News