''आप'' सांसद का दावा, कहा- गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बननी तय
punjabkesari.in Friday, Nov 18, 2022 - 07:33 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : गुजरात में चुनाव प्रचार दौरान बड़े मुद्दों को उठाते हुए आम आदमी पार्टी के जिला लुधियाना अध्यक्ष शरणपाल सिंह मक्कड़, पंजाब से राज्यसभा सदस्य डा. संदीप पाठक द्वारा गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजकोट में मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में पंजाब से पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल, ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर, पंजाब से विभिन्न एम.एल.ए., चेयरमैन और गुजरात के आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार शामिल हुए।
इस मीटिंग में डा. पाठक ने कहा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बननी तय है और इस जीत को पंजाब की तरह ऐतिहासिक जीत में तबदील करने के लिए सबको पूरी ताकत लगाकर काम करना होगा। नोटबंदी का मुद्दा, बैंकों द्वारा बड़े घरानों का कर्ज माफ करना, किसानों का मुद्दा, रेलवे स्टेशन और रेलों को बेचना, इंडियन एयर लाइन्स को प्राइवेट करना, बड़े-बड़े डिफॉल्टर्स से करोड़ों रुपए न वसूलना जैसे मुद्दों को उठाते हुए जिला अध्यक्ष शरणपाल सिंह मक्कड़ ने कहा कि गुजरात में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लोगों को गुजरात माडल के नाम पर बेवकूफ बनाया जा रहा है। इस चुनाव प्रचार में उनके साथ ब्लाक इंचार्ज आत्म नगर चंद्र प्रकाश बत्रा, मक्खन सिंह, वरिंदर शर्मा, गुरप्रीत सिंह, ईशर सिंह मोही, चरनप्रीत सिंह लांबा, गुरसिमरन सिंह, गुरकीरत सिंह उपस्थित थे।