AAP पार्टी के उम्मीदवार मालविंदर कंग ने मोहाली में डाली वोट, सामने आई कुछ तस्वीरें

punjabkesari.in Saturday, Jun 01, 2024 - 11:35 AM (IST)

मोहाली (गुरप्रीत): पंजाब में आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है, जो शाम 6 बजे तक चलेगी। पंजाब में आज कुल 2 करोड़ 14 लाख 61 हजार 739 (2,14,61,739) मतदाता वोट डालेंगे। श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मालविंदर सिंह कंग ने मोहाली के फेज 11 स्थित कम्युनिटी सेंटर में बूथ नंबर 205 पर अपने वोट का प्रयोग किया। इस दौरान की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वे वोट करते नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari

श्री आनंदपुर साहिब को 2008 में एक अलग लोकसभा क्षेत्र घोषित किया गया था। इस पंथक सीट पर अब तक 3 बार लोकसभा चुनाव हुए हैं, जिनमें से 2 बार कांग्रेस और 1 बार शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार ने जीत हासिल की है। 2009 के पहले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के रवनीत सिंह बिट्टू यहां से विजेता रहे थे। इसके बाद 2014 में प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने शिरोमणि अकाली दल से इस सीट पर जीत हासिल की। 2019 में कांग्रेस के मनीष तिवारी यहां से सांसद चुने गए।

PunjabKesari

मतदान केंद्रों की कुल संख्या

13 लोकसभा सीटों के लिए कुल 24,451 मतदान केंद्र हैं।  गुरदासपुर में 1895, अमृतसर 1684, खडूर साहिब 1974, जालंधर 1951, होशियारपुर 1963, आनंदपुर साहिब 2068, लुधियाना 1843, फतेहगढ़ साहिब 1821, फरीदकोट 1688, फिरोजपुर 1903, बठिंडा 1814, संगरूर 1765 और पटियाला में 2082 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News