AAP ने रेत माफिया के खिलाफ किया प्रदर्शन, नेता बोले सरकारी खजाने को लग रहा है करोड़ों का चूना

punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2019 - 03:25 PM (IST)

अजनाला (बाठ) : आम आदमी पार्टी के माझा जोन प्रधान और हलका अजनाला इंचार्ज कुलदीप सिंह धालीवाल के नेतृत्व में ‘आप’ के दर्जनों नेताओं और मैंबरों ने रेत के कारोबार पर सवाल उठाने वाले पूर्व विधायक, समूह रेत माफिया, कांग्रेस सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों के विरुद्ध रोष प्रदर्शन किया।

इससे पहले बुलाई मीटिंग में धालीवाल ने कहा कि पूर्व विधायक लोगों को बताएं कि बीते 10 साल अकाली दल की सरकार समय गैरकानूनी माइनिंग की शुरुआत किसने की थी। साथ ही चर्चा है कि रेत माफिया ने पूर्व विधायक बौनी अजनाला की हिस्सेदारी खत्म की तो उन्होंने ड्रामा खेला। उन्होंने कहा कि माइनिंग विभाग से आर.टी.आई. के तहत 1 अप्रैल 2008 से 31 अगस्त 2019 तक का लिखित ब्यौरा मांगा है, जिसके बाद सच सामने आ जाएगा।

रेत माफिया प्रशासन और राजसी पक्ष के साथ सरकारी खजाने को करोड़ों का चूना लगा रहा है। इस मौके पर सुरिन्दर सिंह मान, रजिन्दर सिंह अवाण, प्रकाश सिंह सुधार, कश्मीर सिंह भर, शमशेर सिंह अजनाला, हरप्रीत सिंह, अमरजीत सिंह अजनाला, सविन्दर सिंह, तारा सिंह, जगमोहन सिंह जजोवाल आदि उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News