महंगाई को लेकर ''आप'' का केंद्र सरकार पर हमला, उठाए ये सवाल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 02, 2022 - 05:34 PM (IST)

चंडीगढ़ : राज्य की आम आदमी पार्टी सरकार ने जी.एस.टी. व महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता मालविंद्र कंग ने प्रैस कांफ्रैंस के दौरान कहा कि देश में महंगाई आसमान छू रही है, हर चीजों के दामों बढ़ौतरी हो गई है, जिससे आम लोगों का घरेलू बजट काफी खराब हुआ पड़ा है। लोगों को दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना मुश्किल हो रहा है। 

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई उज्जवला योजना भी फेल साबित हुई है क्योंकि केंद्र सरकार ने जो सिलैंडर फ्री देने का वायदा किया था, वे सभी खोखले साबित हुए हैं। वहीं केंद्र सरकार ने हर चीज में जी.एस.टी. लगाकर आम लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है। देश में बेरोजगारी चरम पर है। हर नौजवान अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सिर्फ अपने पसंदीदा अमीर घरानों को फायदा पहुंचाने के चक्कर में है। 'आप' नेता मालविंद्र कंग ने कहा कि राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने भी संसद में महंगाई का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि आज जो देश की हालत है, उसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Writer

Subhash Kapoor