श्री आनंदपुर साहिब से AAP के मलविंदर सिंह कंग बना रहे लीड

punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2024 - 01:15 PM (IST)

श्री आनंदपुर साहिब : लोकसभा क्षेत्र श्री आनंदपुर साहिब में वोटों की गिनती शुरू हो गई है।  श्री आनंदपुर साहिब में कुल 61.98 फीसदी मतदान हुआ। श्री आनंदपुर साहिब से आम आदमी पार्टी पहले नंबर पर, कांग्रेस पार्टी दूसरे नंबर पर, बीजेपी तीसरे नंबर पर, बीएसपी चौथे नंबर पर और अकाली दल पांचवें नंबर पर चल रही है। आपको बता दें वोटों की गिनती के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। श्री आनंदपुर साहिब - 67.79, बलाचौर - 64.34, बंगा - 60.60, चमकौर साहिब - 63.98, गढ़शंकर - 60.93, खरड़ - 56.80, नवांशहर - 60.50, रूपनगर - 67.18 और एसएएस नगर - 60.16 प्रतिशत वोट पड़े। 

अब तक के रुझान

मालीवन्दर सिंह कंग (आप)- 204910
विजयइंदर सिंगला (कांग्रेस)-196622
डॉ. सुभाष शर्मा (भाजपा)-127211
प्रेम सिंह चंदूमाजरा (अकाली दल)-78795
जसवीर सिंह गारी (बीएसपी)- 66788

श्री आनंदपुर साहिब संसदीय क्षेत्र में इस बार सभी पार्टियों ने दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारा है। इस हलके से हमेशा अकाली दल और कांग्रेस ही चुनाव जीतती आई हैं, लेकिन इस बार सभी पार्टियों द्वारा बड़े नेताओं को उतारा गया है। यहां से शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार प्रेम सिंह चंदूमाजरा, 'आप' के उम्मीदवार मलविंदर सिंह कंग, कांग्रेस के विजयइंदर सिंगला, बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी और बीजेपी उम्मीदवार सुभाष शर्मा चुनाव लड़ रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News