श्री आनंदपुर साहिब सीट पर AAP के मलविंदर सिंह कंग की जीत

punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2024 - 07:13 PM (IST)

श्री आनंदपुर साहिब : लोकसभा क्षेत्र श्री आनंदपुर साहिब सीट से भी नतीजे घोषित हो गए हैं। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई। मिली जानकारी के अनुसार श्री आनंदपुर साहिब से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मलविंदर कंग ने 10846 मतों से विजय इंदर सिंगला को हराकर जीत हासिल की है। 

जानकारी के अनुसार मालविंदर कंग 313217 वोटों से जीते हैं। वहीं दूसरे नंबर कांग्रेस उम्मीदवार विजय इंदर सिंगला को 302371 वोट, तीसरे नंबर पर बीजेपी उम्मीदवार सुभाश शर्मा को 186578 वोट व चौथे नंबर पर शिरोमणि अकाली दल उम्मीदवार प्रेम सिंह चंदूमाजरा को 117936 वोट मिले हैं। 

श्री आनंदपुर साहिब में कुल 61.98 फीसदी मतदान हुआ। वोटों की गिनती शुरू होते ही श्री आनंदपुर साहिब से आम आदमी पार्टी पहले नंबर पर, कांग्रेस पार्टी दूसरे नंबर पर, बीजेपी तीसरे नंबर पर, बीएसपी चौथे नंबर पर और अकाली दल पांचवें नंबर पर चल रही थी। आपको बता दें वोटों की गिनती के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। श्री आनंदपुर साहिब - 67.79, बलाचौर - 64.34, बंगा - 60.60, चमकौर साहिब - 63.98, गढ़शंकर - 60.93, खरड़ - 56.80, नवांशहर - 60.50, रूपनगर - 67.18 और एसएएस नगर - 60.16 प्रतिशत वोट पड़े। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News