नाभा में ''आप'' का धरमसोत खिलाफ जबरदस्त रोष प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 27, 2020 - 02:52 PM (IST)

नाभा (राहुल): 64 करोड़ रुपए के पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाले को लेकर पंजाब सरकार को लगातार विरोधी पार्टियों की तरफ से घेरा जा रहा है। आम आदमी पार्टी की तरफ से पहले भी लगातार दिन-रात का धरना लगा कर कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धरमसोत की रिहायश बाहर रोष प्रदर्शन किए जा रहे थे। आज फिर से आम आदमी पार्टी की जिला इकाई की तरफ से देहाती प्रधान मेघ चंद शेरमाजरा के नेतृत्व में साधु सिंह धरमसोत की रिहायश बाहर धरना लगाया जाना था परन्तु पुलिस प्रशासन की तरफ से रिहायश के बाहर भारी फोर्स तैनात कर दी गई और आम आदमी पार्टी को धरमसोत की रिहायश नज़दीक धरना लगाने नहीं दिया, जिसके रोष के तौर पर आम आदमी पार्टी की तरफ से पटियाला गेट मुख्य चौंक में मंत्री धरमसोत का पुतला फूँक कर कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

इस मौके जिला देहाती प्रधान मेघ चंद शेरमाजरा और आप नेता जस्सी सोहियां वाला ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से जांच करके मंत्री साधु सिंह धरमसोत को जो क्लीनचिट दी गई है, उस पर उन्हें बिल्कुल भरोसा नहीं है, इस कारण हम सीबीआई या सिटिंग जज से जांच की मांग करते हैं। इस मौके नाभा के डी. ऐस. पी. राजेश छिब्बर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं की तरफ से धरना लगाया जाना था परन्तु उनके पास धरना लगाने की मंज़ूरी नहीं थी, जिस कारण पार्टी के नेताओं को धरमसोत की रिहायश बाहर धरना नहीं लगाने दिया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News