AAP का वरिष्ठ नेता कर रहा था बिजली चोरी , पावरकॉम ने किया 1.10 लाख रुपए जुर्माना

punjabkesari.in Wednesday, Nov 11, 2020 - 10:11 AM (IST)

मौड़ मंडी(प्रवीन): ईमानदारी व पंजाब बदलने की बातें करने वाली आम आदमी पार्टी (आप) को हलका मौड़ में उस समय भारी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा जब हलका मौड़ से ‘आप’ के एक वरिष्ठ नेता को पावरकॉम विभाग ने बिजली चोरी करने के संबंध में भारी जुर्माना कर दिया। पावरकॉम के एस.डी.ओ. शहरी से ली जानकारी अनुसार शिकायत के आधार पर सरिंद्रपाल सिंह निवासी बुर्ज का बिजली मीटर चैक किया तो सामने आया कि खपतकार ने मीटर के 3  फेसों में आने व बाहर जाने वाली तार को सीधा कुनैक्ट कर सप्लाई डायरैक्ट कर बिजली चोरी कि जा रही थी। बिजली चोरी के आधार पर उपभोक्ता को 1,10,476 रुपए का जुर्माना किया गया।  बता दें कि सरिंद्र सिंह माहल आम आदमी पार्टी का एक वरिष्ठ नेता है और आने वाली विधान सभा चुनावों के लिए हलका मौड़ से पार्टी कि टिकट लेने के लिए जोर लगा रहा है। 

 ‘आप’ नेता ने कहा- विरोधियों ने की है साजिश
इस संबंधी ‘आप’ नेता सरिंद्रपाल सिंह माहल का कहना है कि बिजली मीटर घर से बाहर सड़क निकारे लगा हुआ है। हलका मौड़ में उनकी बढ़ती लोकप्रियता के प्यारता कारण विरोधी बुखलाहट में है, इस तरह लगता है कि साजिश के तहत पहले किसी व्यक्ति ने उनके मीटर के साथ छेड़छाड़ की और बदनामी करने के लिए विभाग में शिकायत कर दी। बिजली चोरी करने की बात बिलकुल गलत है। 

Vatika