पटियाला हिंसा मामले में हुई कार्यवाही पर आम आदमी पार्टी का बयान आया सामने

punjabkesari.in Sunday, May 01, 2022 - 02:23 PM (IST)

चंडीगढ़ः पटियाला हिंसा मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता मालविंदर कंग ने प्रेस कान्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सी.एम. मान के निर्देशों अनुसार एक्शन लेते हुए पटियाला पुलिस द्वारा 48 घंटों में पटियाला हिंसा मास्टरमाइंड बरजिंदर परवाना को गिरफ्तार कर लिया है। परवाना की गिरफ्तारी मोहाली में हुई है। उन्होंने कहा कि लगभग अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि पटियाला में हिंसा में गहराई से पुलिस जांच में जुटी हुई है, किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। 

उन्होंने कहा कि हमें आज खालिस्तानी की नहीं किसानी बचाने की जरूरत है। पंजाब में किसानी, पानी व मां बोली बचाने की जरूरत है। कंग ने कहा कि पंजाब में शांति भंग करने व भाईचारे को तोड़ने वालों पर सख्ती कार्यवाही की जाएगी। गुरपतवंत पन्नू मामले में बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारत सरकार इस मुद्दे पर सख्ती से निपटे। पंजाब में एस.एफ.जे. और खालिस्तान का कोई अस्तित्व नहीं है।

उन्होंने कहा कि जो लोग पंजाब एंटी व नेशनल एंटी लोगों को भड़काते हैं वह भी पंजाब सरकार की राडार पर हैं। आप प्रवक्ता ने कहा कि वह अपनी गतिविधियों को सुधार लें नहीं तो मान सरकार इनसे भी सख्ती से निपटेगी। इसके अलावा मान सरकार ने माइनिंग खड्डे बंद करवा दी हैं, नाजायज कब्जों पर सरकार कार्यवाही कर रही है, समाज विरोधी अनसरों खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

आप प्रवक्ता कंग ने कहा कि आने वाले समय में खेती को लेकर पॉलिसी बनाई जाएगी जिसके लिए एक्सपर्ट टीम बना ली गई जो खेती को थ्रो एग्रीकल्चर बनाने जा रही है ताकि एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी को बचाना पंजाब के एग्रीकल्चर को बचाना है। उन्होंने कहा कि अभी तो सरकार बने एक महीना हुआ है आने वाले समय में और भी सुखद परिणाम आएंगे। बिजली व कोयले संकट पर बोलते हुए कहा कि देश की सरकार उनकी बातचीत हो रही है। बिजली मंत्री व पावरकॉम विभाग भी कोशिश में लगा हुआ है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila