मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना: आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने सरकारों पर साधा निशाना, कहीं ये बातें

punjabkesari.in Monday, Nov 27, 2023 - 03:46 PM (IST)

पंजाब डेस्क:  आज पंजाब में मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना का आगाज किया है जिसे लेकर धूरी में राज्य स्तरीय प्रोग्राम रखा गया। इस प्रोग्राम में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंदर केजरीवाल पहुंचे। इसी बीच अरविंद केजरीवाल ने गुरुपर्व के मौके पर राज्य के लोगों को बधाई दी। राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए आप सुप्रीमो ने कहा की आज 'तीर्थयात्रा योजना' का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के तहत नागरिक मुफ्त में तीर्थ स्थानों की यात्रा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि  श्री अकाल तख्त साहिब से आज पहली ट्रेन श्री हजूर साहिब नांदेड़ रवाना हुई है।

केजरीवाल ने कहा कि यात्रा दौरान श्रद्धालुओं के लिए रहने, खाने-पीने आदि सारा खर्च सरकार करेगी। हर सप्ताह ट्रेन जाएगी। आज श्री हजूर साहिब के लिए श्रद्धालु ट्रेन के जरिए रवाना हुए हैं। अमृतसर से 300, जालंधर से 200 और धूरी से करीब 500 यात्री यात्रा करेंगे। उन्होंने कहा कि अभी तक जितनी भी सरकारें आई वे अपना घर भरने में लगी रही। ऐसा नहीं था कि पहली सरकारों के पास पैसा नहीं था, हमारे पास पैसा ज्यादा है। पहले सरकारें लूटने में लगी हुई थी, अपना घर व परिवार पर पैसा खर्च करती थी लेकिन अब दिल्ली व पंजाब में  ईमानदार सरकार आई है। ईमानदार सरकार एक-एक पैसा आपकी बिजली, दवाइयों, शिक्षा व यात्रा पर खर्च कर रही है। श्री गुरु नानक देव जी ने भी सेवा करने का संदेश दिया था जिसके रास्ते पर वह चल रहे हैं। 

पंजाब में मोहल्ला क्लीनिक खोले गए हैं, स्कूलों में भी कोई न कोई काम चल रहा है। गरीब बच्चों को शिक्षा देना पुण्य का काम काम है। गरीब लोगों को यात्रा करवाना भी पुण्य का काम है। आज इस राज्य स्तरीय प्रोग्राम में एक लाख से ज्यादा लोग इन यात्रियों को रवाना करने के लिए इकट्ठे हुए हैं। मैं भी आपको शुभकामनाएं देने दिल्ली से आया हूं। जो लोग जहां आज इकट्ठे हुए हैं उनका भी तीर्थ यात्रा पर जाने का नंबर आएगा।  तीर्थ यात्रा का शुभ आरंभ दिल्ली से हुआ था। दिल्ली में 80 प्रतिशत श्रद्धालु तीर्थ यात्रा कर चुके हैं। तीर्थ यात्रियों में सबसे अधिक संख्या में महिलाए होती हैं।

दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सी.एम. भगवंत मान आपका बेटा है जो आपको तीर्थ यात्रा करवा रहा है। आप लोगों ने एक ईमानदार सरकार बनाई है जो आपके लिए काम कर रही हैं। वह सत्ता भोगने नहीं आए हैं, आपने उन्हें मौका दिया है। जितनी देर ईमानदार सरकार की सत्ता रहेगी उनकी कोशिश रहेगी वे एक-एक मिनट, एक-एक पैसा आपकी तरक्की व लोगों की भलाई के लिए इस्तेमाल हो।  

ट्रेन में रवाना हुए यात्रियों से केजरीवाल ने निवेदन करते हुए कहा कि ट्रेन में कोई कमी महसूस हो तो उन्हें बताना ताकि वह आगे से उस कमी को दूर कर सकें। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु जब श्री हजूर साहिब पहुंचे तो वहां अपने परिवार के साथ-साथ पूरे पंजाब की तरक्की, भारत की तरक्की, पंजाब को रंगला बनाने व पंजाब की खुशहाली के लिए भी अरदास करना। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila