कृषि ऑर्डिनेंसों के खिलाफ ‘आप’ ने बादल गांव तक निकाला ट्रैक्टर मार्च

punjabkesari.in Friday, Sep 18, 2020 - 10:37 AM (IST)

तलवंडी साबो/संगत मंडी(मुनीश/मनजीत): केंद्र सरकार द्वारा कृषि संबंधी पास किए ऑर्डिनेंसों को रद्द करवाने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल की बादल गांव स्थित कोठी का घेराव करने के लिए ट्रैक्टर मार्च निकाला गया। ट्रैक्टर रोष मार्च में बङ्क्षठडा देहाती से ‘आप’ की विधायिका प्रो. रुपिन्द्र कौर रूबी व तलवंडी साबो से विधायिका बलजिन्द्र कौर भी मौजूद थीं। 

इस मौके पत्रकारों से बातचीत करते विधायिका बलजिंद्र कौर व विधान सभा में विरोधी पक्ष के नेता हरपाल चीमा ने कहा कि पंजाब की कैप्टन सरकार व शिरोमणि अकाली दल दोनों पहले कृषि ऑॢडनैंसों के हक में खड़े रहे जब किसानों के विरोध ने लोक लहर का रूप धारण कर लिया तब उन्होंने यू-टर्न लेते हुए इन ऑॢडनैंसों का विरोध शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि संसद में केंद्रीय मंत्री द्वारा दिए बयान ने साबित कर दिया है कि कैप्टन सरकार ने पहले केंद्र के पास ऑर्डिनेंसों के हक में सहमति प्रकटाई है।  उन्होंने हैरानी प्रकट करते हुए कहा कि बादल परिवार व कांग्रेस ने अब राज्य के किसानों के रोष को देखते पलटी मार ली है, यह दोगली नीति है। इस मौके वरिष्ठ नेता सुखराज सिंह बल, रमनदीप सिंह सिद्धू, डा. राजवीर सिंह, रेशम सिंह, जिला अध्यक्ष नवदीप जीदा, एडवोकेट हरदीप पथराला, नील गर्ग, संदीप के अलावा बड़ी गिनती में आम आदमी वालंटियर मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News