AAP इस दिन से पंजाब में शुरू करेगी ‘बिजली बिल अभियान’

punjabkesari.in Wednesday, Mar 31, 2021 - 01:51 PM (IST)

जालंधर(सोमनाथ): पंजाब सरकार दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार की तर्ज पर मुफ्त बिजली दे नहीं तो आम आदमी पार्टी 7 अप्रैल से राज्य में ‘बिजली बिल अभियान शुरू’ करेगी। यह चुनौती आज सर्कट हाऊस में प्रैस कांफ्रैंस के दौरान सांसद व आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रदेशाध्यक्ष भगवंत मान ने कैप्टन सरकार को दी। उन्होंने कहा कि केजरीवाल की सरकार दिल्ली में सभी को बिजली मुफ्त दे सकती है तो पंजाब सरकार क्यों नहीं दे सकती। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि कैप्टन सरकार को घुटनों के बल लाकर छोड़ेंगे। इसके बाद सांसद भगवंत मान के साथ पंजाब विधानसभा में लीडर ऑफ अपोजीशन हरपाल सिंह चीमा, पंजाब प्रभारी जरनैल सिंह, पंजाब सह प्रभारी राघव चड्ढा और आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सर्कट हाऊस के बाहर बिजली के बिल फूंक कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।

मान ने कहा कि कैप्टन सिंह स्वयं महल से निकलते नहीं और बिजली महकमा उनके पास होने के  कारण उन्हें किसी की चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि पंजाब विधानसभा चुनावों के दौरान कैप्टन ने इंडस्ट्री के पांच रुपए और घरेलू बिजली अफोर्डेबल रेट पर देने की बात कही थी लेकिन आज स्थिति यह है कि बीपीएल परिवारों के भी 80-80 हजार रुपए बिजली के बिल आ रहे हैं और लोग जब पावरकॉम के पास जाते हैं तो विभाग की तरफ से कहा जाता है कि आप इस बार इस बिल का भुगतान कर दो आगे से ठीक बिल आएगा। उन्होंने कहा जिन लोगों के पास खाने को रोटी नहीं वे बिजली के बिल कहां से भरेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News