Punjab : उम्मीदवार की घोषणा से पहले पार्टी वर्करों और विधायकों की नब्ज टटोलेगी ''आप''

punjabkesari.in Monday, Apr 01, 2024 - 10:54 PM (IST)

लुधियाना  (विक्की) : आम आदमी पार्टी द्वारा पंजाब की 6 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित करने के बाद जालंधर से पार्टी के सांसद सुशिल रिंकू और विधायक शीतल अंगुराल द्वारा पार्टी को अलविदा कहने के बाद ‘आप’ हाईकमान एक बार फिर से पंजाब की सभी सीटों पर एक्टिव हो गई है। इसी शृंखला के अंतर्गत जालंधर के अलावा बाकी बची 7 सीटों पर भी उम्मीदवार घोषित करने से पहले पार्टी के विधायकों, पदाधिकारियों, ब्लॉक प्रधान और वालंटियर्स की नब्ज टटोलने की दिशा में कदम बढ़ाए गए हैं। यही वजह है कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और इंडिया गठबंधन की रैली के बाद 'आप' के राष्ट्रीय महासचिव डा. संदीप पाठक मंगलवार को लुधियाना आ पहुंच रहे हैं। जहां पक्खोवाल रोड एक रिजॉर्ट में उक्त के साथ मीटिंग करेंगे। पार्टी के लुधियाना से सभी विधायकों, पूर्व पार्षदों, स्टेट / जिला / विंग्स गाँव पदाधिकारियों, ब्लाक / वार्ड / गाँव प्रभारियों को मीटिंग में शामिल होने को कहा गया है।  

बताया गया है कि पाठक द्वारा पार्टी के सभी नेताओं, पदाधिकारियों और वालंटियर्स को मोटिवेट करने के साथ  उनके सुझाव भी लिए जाएंगे। एक अन्य सूचना के अनुसार पाठक की टीम विधायकों के अलावा पदाधिकारियों साथ वन-टू-वन बात भी करेगी जिसमें वह इस बात पर चर्चा करेगी कि पार्टी के सर्वे के अनुसार लोक सभा चुनाव के लिए जिन नेताओं के नाम सामने आये हैं उनमें से किसको टिकट दिया जाना चाहिए?  इसके बाद पाठक द्वारा 8 लोकसभा हलकों में भी मीटिंग्स की जाएँगी जिसके बाद पार्टी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है।

Content Editor

Subhash Kapoor