घर में दाई करती थी Abortion,खून से लथपथ कपड़े में मिला भ्रूण

punjabkesari.in Thursday, Mar 05, 2020 - 11:11 AM (IST)

अमृतसर(दलजीत): सेहत विभाग द्वारा जोड़ा फाटक नजदीक मोहकमपुरा एक घर में देर रात छापामारी करते गर्भपात कराने वाली एक दाई सहित मरीज को तकरीबन 3 माह के भ्रूण सहित पकड़ा है। विभाग द्वारा कार्रवाई करते दाई को पुलिस के हवाले कर दिया है, जबकि मरीज की हालत नाजुक होने के कारण उसे गुरु नानक देव अस्पताल के बेबे नानकी मदर एंड चाइल्ड केयर सैंटर में दाखिल करवाया गया। विभाग द्वारा पी.सी.पी.एन.डी.टी. एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है। 

इस संबंध में सिविल सर्जन डा. प्रभदीप कौर जौहल ने बताया कि जिला परिवार भलाई अधिकारी डा. आर.एस. सेठी को सूचना प्राप्त हुई थी कि मोहल्ला रसूलपुर कलर नजदीक जोड़ा फाटक, मोहकमपुरा में अमरीक कौर पत्नी पूरन सिंह नामक दाई गर्भपात करती है। 

विभाग द्वारा मामले को गंभीरता के साथ लेते बीती रात 12 बजे के करीब तुरंत डा.सेठी के नेतृत्व में डा. निर्मल सिंह सीनियर मैडीकल अधिकारी (सी.एच.सी. मानांवाला), डा. भारती धवन मैडीकल अधिकारी (यू.पी.एस.सी. रणजीत एवेन्यू), हरसिमरत कौर एस.आई. मोहकमपुरा और पुलिस पार्टी शामिल करते कमेटी गठित की गई। टीम द्वारा जब छापामारी की गई तो मौके पर अमरीक कौर दाई को भ्रूण हत्या करते रंगे हात्थों काबू किया गया और एमरजैंसी हालात को देखते हुए मरीज बलजीत कौर पत्नी कुलविन्दर सिंह गांव लालपुरा जिला तरनतारन को प्राथमिक सेहत सहायता देकर गुरु नानक देव अस्पताल अमृतसर में दाखिल करवाया गया। मौके पर गर्भ में पल रहा भ्रूण, खून से लथपथ हुए कपड़े, औजार और दवाएं बरामद की गई। 


इस मौके पर सिविल सर्जन डा. प्रभदीप कौर जौहल और जिला परिवार भलाई अधिकारी डा. आर.एस. सेठी द्वारा ऐसे भ्रूण हत्या करने वालों दाइयों, अस्पतालों आदि को सख्त ताड़ना दी कि कोई भी ऐसा काम करने वाला बख्शा नहीं जाएगा। जिला परिवार भलाई अधिकारी डा. सेठी ने कहा कि जिले मेंपी.सी.पी.एन.डी.टी.एक्ट की सख्त के साथ पालना की जाएगी और उक्त एक्ट का उल्लंघन करने वाले विरुद्ध सख्ती के साथ पूरा किया जाएगा। 

डा. सेठी को बताया कि मामले को गंभीरता के साथ लेकर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है, जबकि सेहत विभाग की तरफ से देखा जा रहा है कि उक्त केस में किस अलट्रासाऊड सैंटर में लिंग निर्धारित टैस्ट हुआ है। भ्रूण को सील किया हुआ है जो कि पुलिस के कब्जे में है।

swetha