“Accept All Cookies” करना बन सकता है बड़ा खतरा, जानें क्या होगा नुकसान
punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 02:20 PM (IST)

पंजाब डेस्क : इंटरनेट यूजर्स के लिए खास खबर सामने आई है। जैसे की आप जानते हैं कि, इंटरनेट पर सर्फिंग करते वक्त हर कोई “Accept All Cookies” और “Reject Cookies” के पॉप-अप से दो-चार होता है। ऐसे में अक्सर लोग बिना सोचे-समझे ‘Accept’ पर क्लिक कर देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही एक क्लिक आपकी डिजिटल प्राइवेसी के लिए बड़ा खतरा बन सकता है।
दरअसल, कुकीज छोटी फाइलें होती हैं जो वेबसाइट आपके डिवाइस पर सेव करती है। इनका मकसद है आपकी पसंद और पिछली गतिविधियों को याद रखना। उदाहरण के लिए, अगर आपने कोई सामान शॉपिंग कार्ट में डाला है या भाषा हिन्दी चुनी है तो अगली बार साइट खोलते ही वही सेटिंग सामने आ जाएगी और कुकीज आपकी पसंद को याद रखकर अनुभव को आसान बना देगी।
मगर खतरा वहीं से शुरू होता है जब विज्ञापन वाली कुकीज आपके हर क्लिक और हर सर्च को ट्रैक करने लगती हैं। इससे कंपनियां आपके ऑनलाइन मूवमेंट पर नजर रखती हैं और आपको टारगेटेड विज्ञापन दिखाए जाते हैं।अगर आप सारी कुकीज रिजेक्ट कर दें तो आपकी प्राइवेसी तो सुरक्षित रहती है, लेकिन वेबसाइट का इस्तेमाल थोड़ा मुश्किल हो जाता है क्योंकि वो आपकी पसंद नहीं याद रख पाती। ऐसे में समझदारी इसी में है कि बैलेंस बनाया जाए। जरूरी कुकीज को मानें, बाकी को रिजेक्ट कर दें।
विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि महीने में एक बार कुकीज क्लियर करें और एडब्लॉकर जैसे टूल्स का इस्तेमाल करें। ध्यान रखें, कुकीज इंटरनेट अनुभव को आसान जरूर बनाती हैं, लेकिन अंधाधुंध Accept करना आपके डेटा और प्राइवेसी के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here