साली को घर छोड़ने जा रहे कैमिकल इंजीनियर के साथ हुआ बड़ा हादसा, दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Monday, Nov 09, 2020 - 09:49 AM (IST)

जालंधर(वरुण): पठानकोट चौक से कुछ दूरी पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने 33 वर्षीय कैमिकल इंजीनियर को कुचल दिया। इस हादसे में कैमिकल इंजीनियर की मौत हो गई, जबकि उसके बाइक के पीछे  बैठी साली को गंभीर चोटें आई हैं। मृतक अपनी साली को पी. ए. पी. चौक में छोड़ने जा रहा था। कैमिकल इंजीनियर की पहचान पंजाबी बाग़ निवासी अनुराग शर्मा (33) पुत्र सोहन लाल के रूप में हुई है। यह भी बताया जा रहा है कि सड़क ख़राब होने के कारण अनुराग का बाइक स्लिप हो गया और वह ट्रक की चपेट में आ गए। थाना  8 की पुलिस ने ट्रक चालक को काबू कर लिया है।

ए. एस. आई. प्रेम सहोता ने बताया कि अनुराग शर्मा के घर पटियाला में रहती साली मनप्रीत आई हुई थी। रविवार शाम मनप्रीत ने वापिस पटियाला जाना था, जिसको पी. ए. पी. चौक में छोड़ने के लिए अनुराग अपनी बाइक पर जा रहा था तो पठानकोट चौक नज़दीक पीछे से आए एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने उसके बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में अनुराग शर्मा और मनप्रीत गंभीर रूप में घायल हो गए। दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने अनुराग को मृत घोषित कर दिया, जबकि अनुराग की साली का इलाज शुरू कर दिया गया। ट्रक चालक आदिल अहमद निवासी जम्मू को लोगों की मदद के साथ काबू कर लिया गया, जिसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। थाना नंबर 8 के इंचार्ज कमलजीत सिंह ने बताया कि जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय अनुराग शर्मा का भाई अमनदीप शर्मा उसके पीछे ही आ रहा था, जिसके बयानों पर ट्रक चालक के ख़िलाफ़ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। 

Vatika