सुनहरी भविष्य के लिए विदेश गए इस पंजाबी की दर्दनाक मौत , परिवार में मची चीख-पुकार

punjabkesari.in Thursday, Apr 21, 2022 - 09:06 AM (IST)

टांडा उड़मुंड़ (परमजीत सिंह मोमी): गांव मूनक कलां (टांडा-होशियारपुर) के 22 वर्षीय युवक की दुबई में एक दुर्घटना में मौत हो गई, जो गरीबी और घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए पुर्तगाल गया था। 

इस संबंधित जानकारी देते सरबत का भला ट्रस्ट मुनक कलां  के सेवक जत्थेदार दविन्दर सिंह मूनकां ने बताया कि ट्रस्ट के वालंटियर रहे गुरप्रीत सिंह पुत्र सव. गुरचरन सिंह जो कि आज से कुछ दिन पहले ही 6 मार्च को विदेश पुर्तगाल जाने के लिए दुबई के एक होटल में ठहरे हुए थे। गत 10 अप्रैल को  अचानक ही एक हादसे दौरान गुरप्रीत सिंह दुबई के एक होटल की 14वीं मंजिल से 8वीं मंजिल पर आ गिरा। इस हादसे में  उसकी  मौत हो गई। 

  मृतक गुरप्रीत सिंह का शव थोड़ी देर में अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचेगा, जिसके बाद  22 अप्रैल को मुनक कलां के शमशानघाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा। जत्थेदार  दविन्दर सिंह मूनकां ने बताया कि मृतक गुरप्रीत सिंह सरबत का भला सोसायटी मुनक कलां का सक्रिय वालंटियर था और दिल्ली किसान मोर्चे दौरान उसकी  अहम भूमिका रही थी। 

Content Writer

Vatika