तड़के सुबह हुआ भयानक हादसा, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2024 - 10:23 AM (IST)

होशियारपुर: दसूहा-होशियारपुर रोड पर आज सुबह करीब 6 बजे  शुगर मिल रंधावा के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। इस  हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान हरदीप सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी पालियारा (बस्सी वजीद) के रूप में हुई है। 

जानकारी के मुताबिक उक्त हादसा एक आवारा जानवर की वजह से हुआ है, जो  मोटरसाइकिल के आगे आ गया। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं सड़क सुरक्षा बल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। वहीं पुलिस द्वारा हादसे की जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika