पंजाब में बड़ा हादसा, बस और मोटरसाइकिल की टक्कर में नौजवान की मौ+त
punjabkesari.in Friday, Mar 14, 2025 - 02:32 PM (IST)

कोटकपूरा: गत रात यहां स्थानी मुक्तसर रोड पर निजी कंपनी की एक बस व एक मोटरसाइकिल की आपसी टक्कर कारण मोटरसाइकिल सवार नौजवान की दर्दनाक मौत हो जाने का पता चला है। मृतक नौजवान की पहचान मुक्तसर जिले के गांव वट्टू के रहने वाले अमनिंदर सिंह (24) पुत्र हरचरन सिंह के तौर पर हुई है व इस मामले में सूचना के बाद थाना सिटी कोटकपूरा पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला श्री मुक्तसर साहिब के गांव वट्टू का रहने वाला नौजवान अमनिंदर सिंह कोटकपूरा में एक निजी फाइनैंस कंपनी में काम करता था व गत रात मोटरसाइकिल पर सवार होकर कोटकपूरा की ओर आ रहा था। इस दौरान जब वह मुक्तसर रोड पर शहर के नजदीक पहुंचा तो सामने से आ रही एक निजी कंपनी की बस ने उसे टक्कर मार दी जिसके चलते उसके गंभीर चोटें लगीं। गंभीर घायल हुए अमनिंदर सिंह को सिविल अस्पताल कोटकपूरा में लाया गया तो डाक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया।
इस मामले में सिविल अस्पताल के एस.एम.ओ. डा. हरिन्द्र गांधी ने बताया कि एमरजैंसी के रिकार्ड के अनुसार उनके पास रात करीब साढे 10 बजे एक नौजवान का शव आया था, जिसे मोर्चरी में रखवा दिया गया है व इस संबंधी पुलिस को सूचना दे दी गई थी। इस मामले में गांव वट्टू के रहने वाले किसान नेता ने बताया कि निजी कंपनियों की बसों के कारण लगातार हादसे घट रहे हैं व सरकार को इनके ऊपर काबू पाना चाहिए। इस संबंध में तफ्तीशी अधिकारी ए.एस.आई. भुपिन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस की ओर से इस संबंध में केस दर्ज कर मृतक नौजवान के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया व अगली कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।