B-day मनाकर लौट रहे दोस्तों की कार 300 फुट गहरी खाई में गिरी, चारपाइयों पर डालकर निकाला बाहर

punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2019 - 09:21 AM (IST)

मोरनी(अनिल): मोरनी-थापली मार्ग पर देर रात अढ़ाई बजे कार 300 फुट गहरी खाई में लुढ़क गई। कार में 5 युवक सवार थे, जिन्हें मोरनी पुलिस व थापली के ग्रामीणों ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रैस्क्यू किया। मोरनी-थापली कैंची मोड़ पर देर रात हादसा तब हुआ, जब दिल्ली, पानीपत व राजस्थान के 5 दोस्त मोरनी से घूमकर लौट रहे थे। जोर की आवाज सुनकर थापली के पूर्व सरपंच घनश्याम दास ने इसकी सूचना मोरनी पुलिस को दी। घनश्याम फसल की रखवाली कर रहे थे।


चारपाइयों पर डालकर बाहर निकाला
पी.सी.आर.  प्रभारी करनैल सिंह व पंचायत समिति सदस्य कर्ण सिंह व पूर्व सरपंच घनश्याम दास, काला, तरुण सिंह, गोपाल सिंह नंबरदार ने मिलकर चारपाइयों पर उठाकर घायल युवकों को खाई से बाहर निकाला। हादसे में अर्चित गंभीर रूप से घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि परविंद्र सिंह पानीपत, राहुल दिल्ली और अविरल व ध्रुव मैहरा राजस्थान के रहने वाले हैं।

ध्रुव का जन्मदिन था। जन्मदिन मनाने ही वे मोरनी पहुंचे थे और वापस लौट रहे थे।  अर्चित को पंचकूला सामान्य अस्पताल रैफर कर दिया गया है। वहां उसका इलाज चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि जहां हादसा हुआ, वहां लोक निर्माण विभाग द्वारा कंकरीट का पैराफिट बनाया गया था। अगर पैराफिट न होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News