दर्दनाक हादसाः मां के साथ बाहर बैठे 5 साल के मासूम को अचानक मौत ने घेरा
punjabkesari.in Wednesday, May 11, 2022 - 02:52 PM (IST)

लुधियाना (राज): स्थानीय टिब्बा रोड पर पुनीत नगर की गली नं.6 में उस समय दर्दनाक हादसा हो गया, जब मां के साथ कमरे के बाहर बैठे 5 साल के मासूम को अचानक मौत ने घेर लिया। जानकारी के अनुसार पुनीत नगर के एक प्लाट में व्यक्ति की तरफ से मिट्टी डलवाई जा रही थी।
इस दौरान उसने जे. सी. बी. मशीन भी लगाई हुई थी। मिट्टी की दबाव कारण अचानक प्लाटकी दीवार गिर गई और इसके साथ ही प्लाट* के पिछली तरफ़ बने कमरे की दीवार भी गिर गई।इस दौरान कमरे अंदर मौजूद 5 साल का मासूम आदित्या नीचे दब गया। उसे एक घंटे बाद बहुत मुश्किल के साथ मिट्टी नीचे से निकाला गया परन्तु उस समय तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस दर्दनाक हादसे ने सब को रुला कर रख दिया।
मृतक आदित्या की मां ने बताया कि वह उसका मासूम उसके साथ कमरे में से बाहर बैठा हुआ था और अंदर सिर्फ़ पानी पीने ही गया था। इतनी देर में ही छत उसके ऊपर आ गिरी और उसका बेटा दब गया। फ़िलहाल पुलिस ने मासूम की लाश को सिविल अस्पताल पहुंचा दिया है। इस घटना कारण पूरे इलाके में शोक का माहौल छा गया है।