OMG! सिर पर चढ़ा ट्रक का टायर, सड़क पर बिखरे शव के टुकड़े और फिर...
punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2024 - 03:41 PM (IST)
डेराबस्सी: डेराबस्सी बरवाला मोड पर मीट मार्कीट के सामने ट्रक की चपेट में आकर एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद मृतक का शव आधे घंटे तक सड़क पर ही पड़ा रहा। पी. सी.आर. गाड़ी मौके पर मौजूद होने के बावजूद शव को तीन पहिया रेहड़ी पर अस्पताल ले जाया गया। मृतक की पहचान धीरज उर्फ बिट्टू (22) पुत्र रविंदर सिंह निवासी नजदीक सैनी भवन डेराबस्सी के रूप में हुई है। पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार मृतक धीरज बरवाला रोड भगत सिंह नगर से घर सैनी भवन आ रहा था। मीट मार्कीट के सामने पहुंचा तो पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर गया और ट्रक का पिछला टायर उसके सिर पर से निकल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शरू कर दी है।