Punjab: ट्राले की Break फेल होने से भगदड़, देखते ही देखते घर के अंदर जा घुसा और....

punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2025 - 02:48 PM (IST)

होशियारपुर: होशियारपुर के थाना चब्बेवाल अधीन आते गांव जेजो  में बड़ा हादसा हो गया। यहां एक ट्राले के ब्रेक फेल होने के कारण ट्राला एक घर से जा घुसा। आपको बता दें कि ट्रेलर हिमाचल से पंजाब आ रहा था और जैसे ही वह जेजो के पास पहुंचा तो उसके ब्रेक फेल होने के कारण ड्राईवर द्वारा उसे एक घर में जा घुस दिया गया। 

ਪੰਜਾਬ 'ਚ ਟਰਾਲੇ ਦੀਆਂ ਬਰੇਕਾਂ ਫੇਲ੍ਹ ਹੋਣ ਕਾਰਨ ਵਾਪਰਿਆ ਵੱਡਾ ਹਾਦਸਾ, ਮਚਿਆ ਚੀਕ- ਚਿਹਾੜਾ - major accident occurred due to failure of trailer brakes-mobile

गनीमत यह रही कि  ट्रॉली से किसी तरह का जानी नुक्सान नहीं हुआ, लेकिन मकान पूरी तरह से ढह गया और ट्रॉली ने एक राहगीर की मोटरसाइकिल को भी टक्कर मार दी। मौके पर पहुंचे ASI ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक ट्राला दुर्घटनाग्रस्त हो गया है तथा उन्होंने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News