माता-पिता के इकलौते जवान बेटे की मौ+त, फूट-फूट कर रो रहा परिवार
punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 03:39 PM (IST)

शाहकोट: शाहकोट में नेशनल हाईवे पर मोटरसाइकिल और ट्रक की टक्कर से 12वीं में पढ़ रहे माता-पिता के इकलौते बेटे की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार करन सिंह (18) पुत्र मंगत सिंह निवासी थम्मूवाल शाहकोट अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर गांव थम्मूवाल से शाहकोट आ रहा था।
दूसरी ओर, निर्मल सिंह पुत्र गुरमेज सिंह निवासी डेहरा साहिब (तरनतारन) ट्रक लेकर शाहकोट से धर्मकोट की ओर जा रहा था, जब ये दोनों वाहन हाईवे पर गांव थम्मूवाल के पास पहुंचे तो उनमें टक्कर हो गई, जिससे मोटरसाइकिल चालक करण सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मॉडल थाना शाहकोट के पुलिस कर्मियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नकोदर के सरकारी अस्पताल में रखवा दिया।
इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि करण सिंह अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। करण सिंह के पिता करीब एक साल से विदेश में रह रहे हैं। इस संबंध में मॉडल थाना शाहकोट एस. एच.ओ. जब बलविंदर सिंह भुल्लर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मृतक की मां मनजीत कौर के बयानों के आधार पर 174 की कार्रवाई की गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए वारिसों को सौंप दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है।