पंजाब में 5 दोस्तों के साथ दिल दहला देने वाला हादसा, कार के अंदर ही फंस गई ला+शे...

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 03:54 PM (IST)

करतारपुर(साहनी): करतारपुर-दयालपुर जी.टी. रोड पर आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब अमृतसर की ओर जा रहा सरियों से भरा 16-टायर ट्रक अचानक ब्रेक लगाने के कारण पीछे से आ रही Baleno कार से टकरा गया।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक में लदी लोहे की सरिया कार के अंदर जा घुसी, जिससे आगे की सीट पर बैठे दो युवकों चांद (22) और निखिल  की मौके पर ही मौत हो गई। कार की पिछली सीट पर बैठे शुभम, अमरीक सिंह उर्फ कोहली और रुद्र महाजन गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अमृतसर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक चांद के पिता अनिल कुमार ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा अपने दोस्तों निखिल, शुभम, अमरीक और रुद्र के साथ जालंधर के वाल्मीकि चौक स्थित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। रास्ते में करतारपुर के पास ट्रक (नंबर PB-13-V-7311) के अचानक ब्रेक लगाने से यह हादसा हो गया।

सूचना मिलते ही परिवार और पुलिस मौके पर पहुंचे। चांद और निखिल के शरीर में लोहे की सरिया आर-पार हो चुकी थी, जिससे दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार ट्रक मंडी गोबिंदगढ़ से अमृतसर की ओर जा रहा था, जिसे मनजीत सिंह नामक चालक चला रहा था। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चालक की तलाश जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News