दर्दनाक हादसा, Video में देखें, सड़क किनारे खड़े 4 लोगों को बस ने कुचला

punjabkesari.in Monday, Apr 12, 2021 - 03:47 PM (IST)

रोपड़ः रोपड़ में सोमवार सुबह सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत जबकि 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। यह हादसा नेशनल हाईवे एक्सटेंशन 503 पर गांव भनुप्पली में घटा। जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (सी.टी.यू) की बस हिमाचल से चंडीगढ़ आ रही थी कि सड़क किनारे खड़े 4 लोगों को कुचल दिया। जिनमें से इस हादसे में एक महिला और 2 पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की भाई जैता जी सिविल अस्पताल में मौत हो गई।

यह हादसा श्री आनन्दपुर साहिब में सुबह करीब 7.35 पर हुआ। मिली जानकारी मुताबिक हिमाचल से चण्डीगढ़ वापस आ रही सी. टी. यू. बस ने ओवरटेक करने के लिए स्टाप पर खड़े 4 व्यक्तियों को रौंद दिया।इस हादसो में 2 की मौके पर ही मौत हो गई, तीसरे की अस्पताल में मौत हो गई जबकि चौथे को आनन्दपुर साहिब सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे पी. जी. आई. एम. आर. रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद बस चालक और कंडक्टर मौके से फ़रार हो गए। पुलिस ने बस को कब्ज़े में लेकर जांच शुरू कर दी है।


 

Content Writer

Vatika