काली माता मंदिर पटियाला के जगत गुरु पंचानंद की पायलट गाड़ी पलटी, 5 पुलिसकर्मी घायल

punjabkesari.in Thursday, Sep 24, 2020 - 09:19 AM (IST)

मोगा (आजाद):  कोटकपूरा बाईपास पर देर सायं एक पुलिस की पायलट गाड़ी हादसाग्रस्त हो गई और गाड़ी में सवार 5 पुलिस मुलाजिम घायल हो गए जिन्हें सिविल अस्पताल मोगा दाखिल करवाया गया, डाक्टरों ने 4 मुलाजिमों को लुधियाना रैफर कर दिया। इस हादसे का पता चलने पर डी.एस.पी. सिटी बरजिंदर सिंह भुल्लर, थाना सिटी साऊथ के सहायक थानेदार भलविंदर सिंह अन्य पुलिस मुलाजिमों के साथ वहां पहुंचे और जांच की। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार बाबा जगत गुरु पंचानंद जी महाराज जो काली माता मंदिर पटियाला के अध्यक्ष है, आज कोटकपूरा से लुधियाना जा रहे थे और उनकी गाड़ी के आगे सरकारी पायलट गाड़ी जा रही थी। जब उनकी गाड़ी कोटकपूरा बाईपास पर गिल रोड के पास पहुंची तो अचानक गाड़ी हादसाग्रस्त हो गई और पलट गई, जिसमें सहायक थानेदार सतपाल सिंह, सहायक थानेदार भूपिंदर सिंह, सहायक थानेदार संतोख सिंह, हवलदार विजय कुमार तथा चालक मलूक सिंह घायल हो गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News