प्राइवेट स्कूल की बस हादसाग्रस्त,छात्रा समेत तीन घायल

punjabkesari.in Monday, Apr 30, 2018 - 01:30 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ (पंडित वरिंदर) : धुस्सी बांध की सड़क पर गांव टाहली के चौक नजदीक प्राइवेट स्कूल की बस हादसाग्रस्त हो गई । उस समय बस को ड्राइवर के बजाए  हैल्पर (कंडक्टर) चला रहा था जिसकी लापरवाही के चलते बस में सवार एक छात्रा,खुद  कंडक्टर तथा एक राहगीर महिला घायल हो गए। हादसा सुबह 6.30 बजे के करीब हुआ बताया जा रहा है। 


जानकारी के अनुसार कंडक्टर के संतुलन खो जाने कारण बस पेड़ से जा टकराई। हादसे में राहगीर महिला निर्मल कौर पत्नी गुरमीत सिंह निवासी गांव टाहली, नौवीं क्लास की छात्रा जैस्मीन कौर पुत्री लखविंदर सिंह निवासी सलेमपुर व बस का हैल्पर (कंडक्टर ) घायल हो गए । हादसे के समय बस में  पांच बच्चे मौजूद थे। मामूली घायल बच्चों को गांव वासियों ने बस से बहार निकाल उनके घर पहुंचाया। हादसे में घायल महिला को बेगोवाल ने प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। टांडा पुलिस के ए.एस.आई. गुरबचन सिंह ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई  शुरू कर दी है।

Punjab Kesari