घने कोहरे के कारण दर्दनाक हादसा, लोगों ने ऐसे बचाई टिप्पर में फंसे चालक की जान

punjabkesari.in Friday, Jan 12, 2024 - 03:02 PM (IST)

नूरपुरबेदी (संजीव भंडारी): गत रात्रि घने कोहरे के दौरान नूरपुरबेदी-रूपनगर मुख्य मार्ग पर गांव आजमपुर के पास एक ट्रक और टिप्पर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुए टिप्पर में चालक के फंस जाने से आसपास के गांवों से एकत्र हुए। लोगों ने तुरंत जे.सी.बी. की मदद से कैबिन तोड़कर उसकी जान बचाई। हादसे के दौरान चालक की एक टांग कई जगह से फ्रैक्चर हो गई और उसे अन्य गंभीर चोटें भी लगी। उसे इलाज के लिए स्थानीय एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

हादसे का पता चलने पर गांव आजमपुर के सरपंच सुखविन्द्र सिंह, भाओवाल के पूर्व सरपंच कांझी, रामजी, सुरजीत सिंह आजमपुर, नंबरदार काला रुड़ेमाजरा और जे.सी.बी. चालक राणा ने बताया कि रात करीब साढ़े 10 बजे ताज होटल के पास आजमपुर बाइपास में एक ट्रक बुंगा साहिब की ओर मुड़ रहा था। इसी दौरान घने कोहरे के कारण पीछे से आ रहा एक टिप्पर अचानक उक्त ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में टिप्पर बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उसमें दीपू नाम का ड्राइवर जो नाभा का बताया जा रहा है, की टांगें कैबिन में फंस गई और वह गंभीर रुप से घायल हो गया। बचाव कार्य में जुटे लोगों ने तुरंत जे.सी.बी. बुलाकर टिप्पर का कैबिन तोड़कर चालक की जान बचाई तथा उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। उक्त चालक की एक टांग कई जगह से टूट गई व उसे कई अन्य गंभीर चोटें भी आई है।

पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरु की

इस संबंधी बात करने पर नूरपुरबेदी थाने के एस.एच.ओ. गुरविन्द्र सिंह ढिल्लों ने कहा कि उक्त दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया गया है और बयानों व जांच के बाद बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash