घर से ड्यूटी पर निकले ई.ओ. बने हादसे का शिकार, बाल-बाल बचे

punjabkesari.in Friday, Dec 25, 2020 - 04:24 PM (IST)

तपा मंडी (मेशी): घनी धुंध के कारण वाहन चालकों को आगे का रास्ता दिखाई नहीं देता जिसके चलते आए दिन हादसे होने लगे हैं। ऐसे ही नगर कौंसिल तपा के नवनियुक्त ई.ओ. अशीष कुमार के साथ हुआ जब वे अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे लेकिन इस हादसे में वे बाल-बाल बच गए।

जानकारी के अनुसार नगर कौंसिल तपा के नवनियुक्त ई.ओ. अशीष कुमार जब पटियाला से तपा में अपनी कार से ड्यूटी निभाने के लिए पहुंच रहे थे तो आगे जा रहे ट्रक की बैकलाइटें न होने के कारण उनकी गाड़ी अचानक ट्रक के पीछे जा टकराई। इस हादसे में गाड़ी का तो बहुत नुकसान हुआ लेकिन ई.ओ. अशीष कुमार का बचाव हो गया।

ऐसे हादसों से बचने के लिए धुंध दौरान सड़क पर चलते राहगीरों को धीमी रफ्तार में गाड़ी चलानी चाहिए और आगे जाती गाड़ियों का ख्याल रखना चाहिए। साथ ही ट्रैफिक नियमों के अंतर्गत वाहन चालकों को आगे-पीछे की डिप्पर लाइटों का भी प्रयोग करना बहुत जरूरी है। 

Sunita sarangal