पंजाब में घने कोहरे के कारण फिर हादसा, खड़ी गाड़ियों में घुसा तेज रफ्तार ट्रक

punjabkesari.in Tuesday, Dec 26, 2023 - 10:19 AM (IST)

बठिंडा: पंजाब में ठंड बढ़ने के साथ-साथ घना कोहरा भी पड़ना शुरू हो गया है, जिस कारण रोजाना बड़े हादसे हो रहे हैं। अब बठिंडा में कोहरे के कारण एक हादसा हो गया, जहां 4 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। यहां हाजीरतन चौक पर रेड लाइट पर खड़ी गाड़ियों को पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।

उक्त  हादसा घने कोहरे के कारण बताया जा रहा है। गनीमत यह रही कि कार में सवार लोगों को गंभीर चोट नहीं आई और वे बच गए। बता दें कि ऐसा ही एक हादसा कल मोगा में भी हुआ था, जहां मोगा में 4 गाड़ियों की भीषण टक्कर हो गई थी।

उधर, ब्यास में कोहरे के कारण बड़ा हादसा हो गया और एक ट्रक फ्लाईओवर से नीचे गिर गया। इसलिए दुर्घटनाओं से बचने के लिए वाहन चालकों को कोहरे के दौरान अपने वाहनों की रफ्तार धीमी रखें। इसलिए वाहन चालकों को चाहिए कि घने कोहरे दौरान वह अपने वाहनों की रफ्तार धीमी रखें तांकि हादसों से बचा जा सके। 

Content Writer

Vatika